Shala Darpan Rajsthan (shala darpan login) शाला दर्पण राजस्थान लॉग इन ( shala darpan login )एवं रजिस्ट्रेशन 2020:-जैसा की आपने ऊपर हैडिंग पढ़कर ही समझ लिया होगा की आज हम किस विषय पर बात करने जा रहें है|आज हम इस पोस्ट में शाला दर्पण से जुडी सभी जानकारी जैसे शाला दर्पण लॉग इन (shala darpan login) ,शाला दर्पण पोर्टल क्या है ?,शाला दर्पण के लाभ क्या है ?इन सभी चीजों को इस पोस्ट में समझने का प्रयास करेंगे ,तो चलिए शुरू करतें है |
शाला दर्पण राजस्थान (SHALADARPAN ) Shala Darpan Rajasthan : राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान में चलाया जा रहा है इस पोर्टल पर सभी जानकारी जो शिक्षा से सम्बंधित जैसे Shala Darpan School login, shala darpan login , Teacher , Staff , Student Details और राजस्थान शिक्षा विभाग से संबंधित लगभग हर एक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इस पोर्टल को आज के समय के अनुसार बनाया गया है |
इस पोर्टल पर आपको Shala Darpan School Login,shala darpan login , Teacher ,Staff , Students Details और राजस्थान शिक्षा विभाग से सम्बन्ध रखने वाले सभी विभाग और संस्थाओ की जानकारी उपलब्ध है | आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Shala Darpan Rajasthan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
शाला दर्पण क्या है ? What is Shala darpan ?
शाला दर्पण एक ऐसी साईट है जंहा पर आपको राजस्थान की शिक्षा से जुडी सभी जानकारी एक साथ ही ही देने की व्यवस्था की गई है यंहा पर अध्यापक अपनी आवश्यकता अनुसार कार्य कर सकते है जैसे अपनी उपस्थिति आदि के बारे में जानकरी दर्ज कर सकते है और साथ में बच्चे भी अगर किसी चीज की जानकारी लेना चाहते है जो की राजस्थान की शिक्षा से जुडी है तो वह इस पोर्टल पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है |
Yojana/Scheme | Shala Darpan Rajasthan Portal / शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल |
Related Department | राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार स्कूल शिक्षा परिषद |
State | Rajasthan |
Main Focus | विदयार्थी को शिक्षा विभाग और शिक्षा से संबंधित जानकारी देनी |
Main/Official Website | rajshaladarpan.nic.in |
SALA DARPAN RAJASTHAN PORTAL के मुख्य उद्देश्य
- Shala Darpan Portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिकों को शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल rajshaladarpan.nic.in के माध्यम से उपलब्ध कराना है ।
- saladarpan पोर्टल पर राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल ,प्राइवेट स्कूल, छात्रों ,शिक्षकों ,स्कूल के सभी कर्मचारी साथ ही शिक्षा से संबंधित सभी कार्यक्रम की जानकारी मौजूद होती है ।
- Shala Darpan Portal पर प्राइमरी, सेकेंडरी एजुकेशन के सभी स्कूल ,स्टूडेंट्स एकेडमी इत्यादि की संपूर्ण जानकारी और पूरा डाटा लाइव होता है ।
- Shala Darpan Portal rajshaladarpan.nic.in माध्यम से राजस्थान के लोक शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी को देश के किसी भी कोने से देख सकते हैं ।
- सरकार की इस उपकरण का उद्देश्य शिक्षा विभाग को और ऊपर लेकर जाना साथ ही प्रौद्योगिकी को शिक्षा को साथ जोड़कर और बेहतर बनाना है ।
- shaladarpan portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को ऐसी सुविधा उपलब्ध कराना है जिससे उन्हें शिक्षा के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता ना हो ।
SHLADARPAN PORTAL के लाभ क्या हैं ?
शाला दर्पण से जुड़े सभी चीजों के बारे में आपको जानकारी होना अनिवार्य है क्योंकि आज के समय में शिक्षा सभी की उन्नति और प्रगति के लिए अनिवार्य मापदंडों में से हैं इसलिए इस पोर्टल पर लगभग सभी सेवाएं है जो की एक शिक्षा से जुड़े पोर्टल पर होना चाहिए |हम आपके सामने सभी जानकारी नहीं रख सकते है इसलिए कुछ मुख्य बिंदु को ही संबोधित कर रहें है |जो की निम्न है :-
- शाला दर्पण योजना (shala darpan yojana ,shala darpan login ) का लाभ राजस्थान के सभी नागरिक उठा सकते हैं जो शिक्षा की जानकारी या अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को इच्छुक हैं ।
- शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा और सरकारी स्कूलों से संबंधित हर एक जानकारी पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध करानी है ।
- rajshaladarpan.nic.in Portal पर शिक्षा से संबंधित सभी विभाग की जानकारी और संबंधित डेटाबेस को मैनेज किया जाता है ।
- शाला दर्पण वेब पोर्टल (shala darpan web portal )की सहायता से राजस्थान के लोग स्कूल के सभी कर्मचारियों और शिक्षा कार्यालय की पूरी जानकारी कहीं से भी ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
- इस पोर्टल की सहायता से लोगों को सटीक और सही जानकारी बहुत ही कम समय में उपलब्ध होगी ।
SHALA DARPAN LOGIN कैसे करते हैं ?
हम शाला दर्पण के लगभग सभी पह्लूं पर बात कर चुकें है अब बात करते है की शाला दर्पण में लॉग इन (shala darpan login) कैसे करते है तो चलिए देखतें है |
1.सबसे पहले आपको शाला दर्पण की ऑफिसियल साईट पर जाना है जिसका लिंक यंहा है |
2.rajshaladarpan.nic.in पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । जैसा की हमने स्क्रीन शॉट में दिखाया है |
3.Home Page पर आपको दाहिने हाथ में उपर लॉग इन का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है |
4.( shaladarpan Login ) का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।जो की आपके दायें हाथ के ऊपर दिखाई देगा | shaladarpan login के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जो कुछ इस प्रकार से होगा । जैसा नीचे दिखाया गया है |
अब यंहा फॉर्म में आपको अपना शाला दर्पण का आईडी पासवर्ड डालना है और कैप्त्चा भरके शाला दर्पण लॉग इन कर लेना है |
आगे की जानकारी लिखना बाकि है 🙂
यह भी जरुर पढ़ें :-
- Apna Khata Rajsthan |खेतौनी-खसरा नक़ल ,जमाबंदी आदि ऑनलाइन देखें 2020
- Ayushman Bharat Yojana List – आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020
- EPFO क्या है? Epfo Recruitment, Epfo Full form, Results Full Information 2020
- Rsvp Full Form In Hindi 2020-आर एस वी पी फुल फॉर्म हिंदी में पूरी जानकारी
- Aarogya Setu App आरोग्य सेतु एप्लीकेशन क्या है ? 2020 Update
Leave a Comment