मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ? 2021 | मीटर नंबर से बिजली बिल चेक UP | मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले | मीटर नंबर से बिल कैसे चेक करें | मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले | मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले | मीटर नंबर कैसे पता करें ?
मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन ? meter number se bijli bill kaise nikale ? : आज के समय में वैसे ही कोई घर होगा जिसमे बिजली का मीटर न लगा हो, क्योंकि लगभग भारत के सभी गाँवो में आज के समय में बिजली पंहुच गई है |आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं,की मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ऑनलाइन meter number se bijli bill kaise nikale इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट के द्वारा दी जाएगी|
मीटर नंबर से बिल कैसे निकालते हैं इस बारे में हमने इस पोस्ट में सभी जानकारी को एक आसान प्रक्रिया में बताया हैं इसलिए आपसे अनुरोध हैं की यह पोस्ट पूरा पढ़िए,जिससे की आपको meter number se bijli bill kaise nikale उसके बारे में पूरी जनकारी हो सके |
payneaby से कैसे कमाते हैं लाखों रुपयें
इस पोस्ट के सहायता से आप अपने मीटर नंबर की मदद से बिजली बिल कसे निकलना हैं इसके बारे में पूरी जानकारी हम यंहा पर स्टेप बाई स्टेप देंगे क्योंकि अभी की स्थिति में अधिकांश बिजली कम्पनी ने अपना सारा काम ऑनलाइन कर दिया हैं उसी में आपका बिल भी हैं जो आप मीटर की सहायता से अपना बिजली बिल निकल सकते हैं लेकिन कैसे ? इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे चेक करें ? चलिए देखते हैं :-
इससे पहले आपको बता दें की अगर आप एक बिजली उपभोक्ता हैं तो आपके यंहा पर बिजली बिल समय समय पर आता होगा होगा लेकिन कभी कभी कुछ कारण वश बिजली बिभाग के अधिकारी समय पर आपको बिजली बिल नहीं भेज पाते हैं तो ऐसी स्थिति आपको अपना बिजली बिल खुद चेक करना होता हैं | अधिकांश उपभोक्ता के पास यह समस्या रहती हैं की उनके पास बिजली का उपभोक्ता खाता संख्या नहीं हैं | तो ऐसे में अपना बिजली बिल कैसे चेक करें ?
परिवार रजिस्टर नक़ल के लिए खुद से ऑनलाइन कैसे करें ?
मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ?
जैसा की हम पहले ही कह चुके हैं की बहुत सारी विद्युत वितरण कंपनियों ने अपना सारा काम ऑनलाइन कर दिया हैं और इसी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बिजली विद्युत् केंद्र आतें हैं जंहा का सारा कार्य ऑनलाइन कर दिया गया हैं आज हम उत्तर प्रदेश के बिजली बिभाग के बारे में बात करेंगे| चलिए शुरू करते हैं :-
स्टेप 1.सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश के विद्युत् वितरण की वेबसाइट पर जाएँ |
meter number se bijli bill निकालने के लिए आपको सबसे पहले आपके राज्य से सम्बंधित विद्युत् वितरण ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं| जैसे की हम यंहा पर उत्तर प्रदेश की Uttar Pradesh Power Corporation Limited की ऑफिसियल वेबसाइट Uttar Pradesh Power Corporation Limited (mpower.in) पर जा रहें हैं| इसका इंटरफ़ेस आपको ऐसा दिखाई देगा
स्टेप 2.online bill payment / ऑनलाइन बिल भुगतान का विकल्प चुने |
आप देख रहें है की जब आपके सामने बिजली विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जातें हैं तो वंहा पर आपको ऑनलाइन बिल पेमेंट या ऑनलाइन भुगतान का विकल्प दिखाई देता हैं आपको उसपर क्लिक करना हैं |
स्टेप 3 . अब आपसे आपका अकाउंट नंबर पुछा जायेगा |
जब आप ऑनलाइन बिल भुगतान वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका उपभोक्ता अकाउंट नंबर पुछा जायेगा लेकिन आपके पास यह जानकारी नहीं तो आपको करना क्या हैं ? चलिए मै बता हूँ :_
- आपको सबसे पहले अपने बिजली मीटर के पास जाना है |
- अब आपको उसमे से सीरियल नंबर देखना हैं की कहा लिखा है | जब आपको सीरियल नंबर मिल जाये |
- अब आपको 1912 उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है |
- अब आपको उनसे यह बोलना है की आपका जिला (जो आपका जिला हैं वह बता दीजिये )
- फिर आपको अपने मीटर का सीरियल नंबर बताना हैं और उनसे उसका अकाउंट नंबर पूछना हैं |
- वह आपको अकाउंट नंबर के साथ आपका मीटर किसके नाम हैं ? उसका कितना बिल हुआ ? इत्यादि की जानकरी दे देंगी |
अब आपके पास आपका अकाउंट नंबर हैं जिसकी सहायता हैं आगे की प्रोसेस शुरू करते हैं, और देखते हैं की मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ? में आप कितना समझ पाते हैं |
अब आपको अपना अकाउंट नंबर यंहा पर दिख रहे एक बॉक्स में डालना हैं फिर काप्त्चा भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना हैं |
स्टेप 4 .बिजली बिल दिखाई देगा
अब आप जैसे ही सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं आपको आपका बिजली बिल दिखाई दे जाता हैं,जैसा की हमने निचे बॉक्स दिया है |
स्टेप 5.बिजली बिल प्रिंट करें
आप देख रहें होंगे की जंहा पर आपका सारा डाटा हैं उसके जस्ट नीचे दो बटन हैं, जिसमे से एक हैं व्यू प्रिंट बिल और दूसरा व्यू प्रिंट रिसीप्ट का हैं उसमे से आपको किसी एक पर क्लिक करके अपना बिजली बिल प्रिंट कर लेना हैं | बिजली बिल आपका जैसे हमने दिखाया हैं बिलकुल वैसे ही रहेगा |
Latest Adhaar Card Update Centre Near Me आधार कार्ड अपडेट सेण्टर नियर में 2021
दोस्तों इसी तरह से आप भारत के किसी भी राज्य या जिला का बिजली बिल ( मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ) मीटर नंबर की सहायता से निकल सकतें हैं हाँ कुछ एक राज्यों में ये तरीका अलग हो सकता हैं इसलिए आप उसके लिए भी नहीं घबराएँ हम आपको सभी राज्यों के बारेम जानकारी देते रहेंगे |
- Saksham Yojana Haryana सक्षम योजना Saksham Yojana Check Status 2021
- श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Labour Card Online Registration 2021 Labour Registration
- Mukhyamantri kanya Utthan Yojana Bihar Apply Online |मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2021
मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले के इस पोस्ट से आपको कितनी सहायता मिली हमको कमेंट करके जरुर बताएं और यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें…आपका धन्यवाद
आप ऐसे ही बढ़िया दैन्किन जीवन में काम आने वाली जानकारी से हमेशा अपडेट रहना चाहते हैं तो जुड़े रहिये हमारे साथ |
Leave a Comment