Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain – पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है ? 2021

Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hainपासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है ? 2021 :आज के आधुनिक युग में या कहें कम्प्यूटर और मोबाइल के युग में password का बहुत महत्त्व बढ़ गया हैं.आप देखते हैं की आपके फ़ोन से लेकर बड़े बड़े कम्प्यूटर आदि में password लगे रहते हैं.और भी बहुत से जगह पर password का उपयोग होता हैं लेकिन इस पोस्ट में हमको Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है ? के बारे में जानना हैं…इसलिए बाकी बातों की चर्चा हम किसी और पोस्ट में करंगे..

यह भी पढ़िए :-Ration Card Form Pdf Bihar 2021 | राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ बिहार

आज के समय में लगभग सभी ऑनलाइन काम में User Id और Password तो अनिवार्य ही हो गया है। आप Social Media से लेकर Online Net Banking, सभी क्षेत्र में User Id और Password का इस्तेमाल तो अनिवार्य ही हो गया है। बिना User Id और Password के आप उनके System में प्रवेश ही नहीं कर पाएंगे।

Who needs a password ? पासवर्ड की जरुरत किसे होती हैं ?

who needs a password ? यह एक बहुत ही छोटा लेकिन आसान सवाल नहीं हैं.क्योंकि आज के समय में सभी व्यक्ति के पास अपना मोबाइल और कम्प्यूटर हैं. जिसमे उसके बहुत सारे व्यक्तिगत जानकारी,व्यवसाय की जानकारी और साथ में गैर व्यवसाय की जानकारी होती है.तो ऐसे स्थिति में आप यह कह सकतें हैं की अगर आपके कम्प्यूटर या मोबाइल में कोई ऐसी जानकरी हैं इसको आप पूरी दुनिया को नहीं दिखाना चाहते हैं तो आपको एक बढ़िया password की जरुरत हैं |

यह भी पढ़िए :-Biodata Format For Marriage 2021 | शादी के लिए बायोडाटा कैसे बनायें ?

मोबाइल पासवर्ड क्या है ?

जैसा की मैंने ऊपर ही कह दिया है,की आज के समय में अगर आपके पास कोई भी जानकारी जो गोपनीय हैं,वह मोबाइल में हैं तो आपको पासवर्ड की जरुरत हैं,जैसे की यंहा बात मोबाइल पासवर्ड क्या हैं ? इसके बारे में तो इसका जवाब हैं की आप जिस पासवर्ड को डालकर अपना मोबाइल अनलॉक करते हैं,उसको मोबाइल का पासवर्ड कहते हैं |

यह भी पढ़िए :-How to Write a Resume 2021 ? रिज्यूम कैसे लिखें ?

Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain?

Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? पासवर्ड को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं.कूट शब्द का अर्थ होता हैं एक ऐसा शब्द जिसकी जानकारी बस आपको हैं,और जरुरत पड़ने पर आप ही उस शब्द या कूट शब्द का प्रयोग कर सकतें हैं |

Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain -कूटशब्द

Password meaning in hindi -password को हिंदी में कूट शब्द कहते हैं |

यह भी पढ़िए :-Aadhar Card Mobile Number Update | आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट 2021

Password का फुल फॉर्म क्या है ?

आज हम सभी पासवर्ड के बारे में चर्चा कर रहे है तो ऐसे में Password का फुल फॉर्म क्या है? इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है। तो पासवर्ड का फुल फॉर्म Personal Access Security Service Without Regular Decloser है।

Password का फुल फॉर्म -Personal Access Security Service Without Regular Decloser 

Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain ? इस बारे में आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं,साथ में यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें….उनको भी Password Ko Hindi Mein Kya Kahate Hain के बारे में जानने का हक़ हैं |

इसी तरह की जनकारी के लिए हमारे ब्लॉग को डेली विजिट करते रहें आपका धन्यवाद

Similar Posts

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.