हेल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सभी आशा हैं की आप लोग स्वस्थ होंगे जैसा आपने ऊपर टाइटल देखा हैं की आज हम bijli bill check करने करने के बारे में बात करेगे और इन्ही से जुड़े सवाल जैसे bijli bill check,Bijli ka bill check online,bijli bill check up के बारे में बात करेंगे |
bijli bill check करना इसलिए जरुरी हो जाता है, क्योंकि जब तक आप अपना बिजली बिल चेक करके जमा नहीं करेंगे तब तक आपका बिजली बिल दिन दुगनी और रात चौगनी बढ़ता जायेगा.मतलब ये है की बिजली बिल से ज्यादा उसका ब्याज अदा करना पड जाता हैं इसीलिए जल्दी से जल्दी आप लोग अपना बिजली बिल चेक करके ऑनलाइन या जनसेवा के माध्यम से जमा करवा सकते हैं | या आप खुद ऑनलाइन जमा कर सकते हैं | तो चलिए आगे देखते हैं |
जरुर पढ़े….उत्तर प्रदेश bhu नक्सा कैसे देखें
bijli ka bill check online हिंदी में
आज के समय में भारत के लगभग सभी गाँवो में बिजली पंहुच चुकी है,इसलिए लोगों को सबसे बड़ी समस्या हो रही है अपना बिजली बिल देखने और उसको जमा करने में क्योंकि ग्रामीण लोग बहुत मुश्किल से ही किसी दफ्तर में पंहुच पातें है किसी काम से ऊपर से कोई बाबु या अधिकारी बोल देता है की आज आपका बिल नहीं चेक हो पायेगा तो बहुत बड़ी समस्या हो जाती है| एक ग्रामीण के लिए यह सब झेलना बहुत ही परेशानी का कारण बन जाता है|
इसलिए आज की पोस्ट में हम bijli ka bill check online से सम्बंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में दे रहा हूँ आप इस पोस्ट की सहायता से चाहे शहरी हो या ग्रामीण दोनों का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकतें हैं | हम इस पोस्ट में बिजली बिल कैसे चेक करें ?बिजली बिल कैसे जमा करें ? बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें ? बिजली बिल कैसे देखे ? इन सब चीजों की जानकारी देंगे |
bijli bill check करने के लिए क्या करें ?
बिजली बिल ऑनलाइन चेक ( bijli bill online check ) करने के लिए आपके पास पहले से आपका मीटर नंबर होना चहिये या फिर आपका बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर होना चहिये तभी आप अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं अन्यथा आप अपना बिल नहीं चेक कर पाएंगे तो इसलिए अभी हम ये मान के चल रहे हैं की आपके पास आपका अकाउंट नंबर हैं,तो चलिए आगे समझते हैं.
bijli bill online check करने के लिए पूरी जानकारी \ बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश
UPPCL Electricity bill payment के लिये आपको इस नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करना होगा, जो हमने पहले से लगा रखा है |
1.सबसे पहले आपको बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग की ऑफिसियल वेब साईट पर जाना हैं जिसकी लिंक यंहा हैं | अब अपे सामने एक तब ओपन होगा जैसा नीचे हम दिखा रहे हैं
2.आपको सामने वाले स्क्रीन में अकाउंट नंबर के लिए पुछा गया है,आपको उसको डालना फिर आपको कैप्त्चा भरना हैं और सबमिट पर क्लीक करना हैं|जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके सामने आपका बिजली बिल नाम और मोबाइल नंबर सहित ऐसा दिखाई देगा |
3.अब आपको सामने प्रिंट बिल दिखाई दे रहा है उसपे क्लिक करना है और आपका बिल आपके सामने खुल के वापस आ जायेगा | जैसे हम आपको दिखा रहे हैं |
bijli ka bill check online
आपने देखा की कितनी आसानी से आपने अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर लिया हैं, अब आप चाहें तो इस बिल को प्रिंट करवाकर अपने पास रख सकते हैं अथवा अगर आपके पास नेट बैंकिंग आदि की सुविधा हैं तो अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकतें हैं |
बिजली बिल ऑनलाइन जमा कैसे करें ?
बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए आपको सबसे पहले लेटेस्ट बिल सुम्म्री पर जाना होगा या फिर आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ लिंक यंहा हैं | अब आपको आपके स्क्रीन पर ऐसा बॉक्स दिखेगा इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर डालना हैं और कैप्त्चा भरकर सबमिट करना है |
अब आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा जिसमे आपकी पूरी जाकरी के साथ आपका कितना बिजली बिल हुआ है उसकी जानकारी होगी|
यंहा पर आपको तीन पेमेंट मेथड दिखाई दे रहे हैं जिसमे से ऊपर के दोनों में सामान चीजें हैं जैसे की इसमें आप क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग से ही अपना बिजली का बिल ऑनलाइन जमा सकर सकतें हैं|
और जो तीसरा विकल्प हैं उसका मतलब ये हैं की आप उसमे paytm नेटबैंकिंग और किसी भी वालेट जैसे भीम ,गूगल पे ,फ़ोन पे ,फ्री रिचार्ज आदि से पेमेंट कर सकते हैं |
अब आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक विकल्प चुन कर paynow के बटन पर क्लिक करें जैसे मैंने तीसरा विकल्प चुनकर paynow पर क्लिक किया है | तो हमारे सामने स्क्रीन पर यह आया है |
यंहा पर आपको अपना paytm नंबर डालकर बिजली बिल पेमेंट कर देना हैं | और लीजिये आपका बिजली बिल ऑनलाइन चेक करके आपने बिजली बिल ऑनलाइन जमा भी कर दिया है |
दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करने कैसे लगा ,आशा है की आपको अच्छा जरुर लगा होगा तो जल्दी से इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये…….और कोई सुझाव या प्रश्न है तो जरुर कमेंट करें धन्यवाद
यह भी पढ़िए :-
- how to submit life certificate for pensioners online 2021
- परिवार रजिस्टर नक़ल Parivar Register Nakal UP 2021 कुटुंब नक़ल Parivar
- EPFO क्या है ? Epfo Recruitment,Epfo Full form,Results,www.epfindia.gov.in Full Informetion 2021
- What Is Ews Certificate & Full Form 2020 Updated ? EVS प्रमाण पत्र क्या है?
- Shala Darpan Rajsthan (shala darpan login) शाला दर्पण राजस्थान लॉग इन एवं रजिस्ट्रेशन 2021
Leave a Comment