What Is Pfms In Hindi Full Good Information 2020 ? पी ऍफ़ ऍम एस क्या है जानिए पूरी बात

Online Helpline

What Is Pfms In Hindi ? पी ऍफ़ ऍम एस क्या है जानिए पूरी बात:- आज आपको हम जानकारी देते है की PFMS क्या है ? इसका फुलफोर्म क्या है(What is full form of pfms)? और भी बहुत ऐसी जानकारी जिसके बारे में शायद आपको पता न हो उससे पहले हम आपको ये बता दे की आज के समय में हमारी सरकार हमारे सभी कामों को डिजिटल बनाने के लिए बहुत से ऑनलाइन प्लेटफार्म/वेबसाइट लांच/शुरू किये है.

What Is Pfms In Hindi Full Good Information 2020 ? पी ऍफ़ ऍम एस क्या है जानिए पूरी बात

जिससे की हमें सुगमता से किसी भी विषय के बारे में जानकरी मिल जाये जो की हमारे भारत सरकार का एक बहुत ही अच्छा और अहम् कदम है,अब आते है हम अपने पॉइंट पर की PFMS क्या है तो सबसे पहले इसके बारे में समझ लेते है की WHAT IS PFMS IN HINDI.

What is full form of PFMS ?PFMS का फुल फॉर्म क्या है ?

PFMS का फुल फॉर्म या पूरा नाम =public finance management system है हिंदी में आप पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम कह सकते है.

यह भी पढ़िए :किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करे पूरी जानकरी  ?

मोटोरोला ने लॉन्च किया Motorola Edge 50 Neo: जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
मोटोरोला ने लॉन्च किया Motorola Edge 50 Neo: जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

PFMS क्या है ? What is pfms in hindi?

PFMS एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको लगभग सभी जानकरी आपको एक ही जगह मिल जाती है इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य यह है की आपको अकाउंट से जुडी सभी जानकरी एक जगह दे सके और साथ में इस साईट में कुछ एक्स्ट्रा चीजें भी डाली गई है जैसे की आप किसी भी बैंक की सभी डिटेल्स निकल सकते है अपना स्कालरशिप ऑनलाइन चेक कर सकते है,और साथ में आप बैंकिंग से जुडी की भी जानकारी को प्राप्त कर सकते है.

मुख्य बात:- सबसे अच्छी बात यह है की PFMS एक ऐसा सिस्टम का नाम है जन्हा पर बिना किसी के दखल अंदाजी के सभी विद्यार्थियों के खाते में सीधा पैसा ट्रान्सफर कर दिया जाता है वह पैसा चाहे जो भी हो जैसे की आपका स्कालरशिप हो या फिर किसी अन्य तरह का सब्सिडी हो,दरअसल बात ये होती है की इसमें बल्क सिस्टम इनबिल्ट होता है जिससे की सिर्फ एक क्लिक में सभी विद्यार्थियों के खाते में पैसे चले जाते है और किसी तरह का कोई भ्रष्टाचार नहीं होता है.

PFMS योजना कब शुरू हुई ? When did the PFMS  scheme start?

पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) शुरू में 2008-09 में योजना आयोग के CPSMS नामक एक योजना के रूप में शुरू हुआ था, जिसमें चार राज्यों मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब और मिजोरम में पायलट के रूप में चार फ्लैगशिप योजनाओं जैसे MGNREGS, NRSM, SSA और PMGSY

मंत्रालयों / विभागों में एक नेटवर्क स्थापित करने के प्रारंभिक चरण के बाद, केंद्र, राज्य सरकारों और राज्य सरकारों की एजेंसियों के वित्तीय नेटवर्क को जोड़ने के लिए CPSMS (PFMS) का राष्ट्रीय रोलआउट करने का निर्णय लिया गया है।

मोटोरोला का नया फ्लिप फोन: Motorola Razr 50 भारत में 9 सितंबर को होगा लॉन्च
मोटोरोला का नया फ्लिप फोन: Motorola Razr 50 भारत में 9 सितंबर को होगा लॉन्च

योजना योजना आयोग और वित्त मंत्रालय की 12 वीं योजना पहल में शामिल थी। 2016 में इसको सम्पूर्ण रूप से PFMS को finance minister और planning minister दोनों ने मिलकर किया था जो की आप के समय में बहुत ही सार्थक सिद्ध हो रहा है.

यह भी पढ़िए :-आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे पूरी जानकारी

PFMS कैसे काम करता है ? How does PFMS  work?

पी अफ ऍम एस एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसमे की भारत के सभी व्यक्ति का डाटा इस सॉफ्टवेर में अपलोड करना होता है जिसमे की आपका बैंक डिटेल्स,आधार कार्ड और अन्य जरुरी डाटा अपलोड रहता है जिससे की जब कभी GOVERMENT को जरुरत होती है तब उसका प्रयोग अपने अवश्यकता अनुसार कर सकता है.

अब बात आती है की हमारा बैंक डिटेल्स सरकार तक कैसे जाती है ?तो आपको बता दूँ की आपको वह समय याद होगा जब सरकार द्वारा सभी लोगो को जिनका खता है उसको लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया था जो की एक बहुत ही जरुरी पहल थी सरकार के द्वारा उसी आधार को जब आप किसी योजना में लगाते है तो आपका जो भी डाटा आधार कार्ड से लिंक होता है वह सभी जानकारी इस सॉफ्टवेर में अपलोड हो जाती है.

vleupdate.com
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: 135 करोड़ के पार पहुंची ‘स्त्री-2’, जानें तीन दिनों का कलेक्शन

जरुरी बात :- इसका मतलब यह नहीं होता है की जिसका भी नाम या डिटेल्स अथवा जानकरी PFMS में अपलोड की गई है सबको पैसे मिल जायेंगे,आपको बता दूँ की जिस व्यक्ति को लाभ मिलने वाला होता है उसकी एक लिस्ट बनाई जाती जिसे की पैसे भेजने होते है और उसी लिस्ट के हिसाब से ल्लोगो के खाते में पैसे आते है.

PFMS IN HINDI FULL INFORMETION 2020

PFMS सिस्टम से कौन से योजना के लाभ मिलते है ?

भारत सरकार (INDIAN GOVERMENT) द्वारा दी जाने वाली सभी योजना के लाभ सीधे आपके खाते में PFMS द्वारा भेजी जाती है जिसमे शामिल योजनायें :-

1.प्रधानमंत्री आवास योजना
2.गैस की सब्सीडी
3.वृद्धा/विकलांग/विधवा  पेंसन योजना
4.किसान की कर्ज माफ़ी का पैसा
5.विद्यार्थियों की स्कालरशिप
6.मनरेगा में काम करने वाले मजदूर

इन सभी लोगो को इनका पैसा सही समय पर बिना किसी रुकावट या किसी अधिकारी द्वारा बिना हस्तक्षेप के डायरेक्ट खाते में चला जाता है.जो की PFMS द्वारा किया जाने वाला सबसे अच्छा काम है.

भारत में लॉन्च हुए Acer Chromebook Plus 14 और Chromebook Plus 15: कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
भारत में लॉन्च हुए Acer Chromebook Plus 14 और Chromebook Plus 15: कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

पी ऍफ़ एम् एस सिस्टम से कौन लाभ हुए है ?

PFMS SYSTEM से लोगो को बहुत सारे लाभ हुए है जिससे की सबसे अच्छी बात ये हुई है की पहले जो नकद लेन देन में बड़ी मात्रा में पैसों की धांधली होती थी उसपे रोक हुई है और भी कुछ बदलाव हुए है जानते है विस्तार से:-

  • PFMS एक कम्पूटर सिस्टम  और इन्टरनेट से चलने वाला सिस्टम है जिसमे की कोई भी व्यक्ति छेड़ छाड़ नहीं कर सकता है.
  • DBT के द्वारा पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जाता है जिससे की पैसे के लिए व्यक्ति को किसी के ऊपर निर्भर नहीं होना पड़ता है.
  • PFMS द्वारा लोगो को अब मनरेगा में कार्य करने वाले लोगो के पैसे सीधे उनके खाते में पहुच जाता है नहीं तो पहले ऐसा होता था की वह पैसा ग्राम प्रधान ही हड़प कर जाते थे लेकिन आज के समय में यह काम बहुत कम हो पता है.
  • PFMS के आने से सरकार को भी अपना कार्य करने में बहुत सहूलियत मिली है जिससे की बस सरकार को लिस्ट चुनना है और सिर्फ एक क्लिक के ;लाभार्थी के खाते में पैसे पहुच गए.

pfms पर हमारी राय

भारत सरकार द्वारा भारत को डिजिटल बनाने के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य किया गया है उनमे से एक यह भी कार्य है जो की बहुत ही सराहनीय है जिसमे की भारत सरकार ने भरष्टाचार को ध्यान में रखकर यह कार्य किया है.इसके लिए हम भारत सरकार के सदा आभारी रहेंगे.

आपकी कोई राय या सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताए.

धन्यवाद

गूगल पिक्सल: कम यूज़र्स और ज्यादा इनोवेशन 2024
गूगल पिक्सल: कम यूज़र्स और ज्यादा इनोवेशन 2024

यह भी पढ़िए :जन सुनवाई पोर्टल क्या है पूरी जानकरी

Please Share This Article

गौरव श्रीवास्तव

हेल्लो दोस्तों मेरा नाम गौरव श्रीवास्तव है ,मैंने मैकनिकल इंजीनियरिंग किया है लेकिन मेरी रूचि इन्टरनेट के बारे में ज्यादा है इसलिए मै अपने शौख के लिए और आप सभी के लिए ब्लॉग लिखता हूँ,मै इस वेबसाइट का फाउंडर हूँ.

Related Posts

मोटोरोला ने लॉन्च किया Motorola Edge 50 Neo: जानिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Read More

मोटोरोला का नया फ्लिप फोन: Motorola Razr 50 भारत में 9 सितंबर को होगा लॉन्च

Read More
vleupdate.com

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: 135 करोड़ के पार पहुंची ‘स्त्री-2’, जानें तीन दिनों का कलेक्शन

Read More

Leave a Comment