How To Check Pan Card Status UTI & NSDL | पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे- ये आज का टॉपिक का हिस्सा जैसा की आज के समय में अगर आप इसको इंग्लिश में सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे ब्लोग्स और साईट मिल जायेंगे जंहा पर इसके बारे में उचित रूप से बताया गया है लेकिन अगर बात करे हम हिंदी के बारे में तो शायद ही किसी गिने चुने साईट या ब्लॉग पर पैन कार्ड से जुडी सभी जानकारी आपको मिल पाए इसलिए आज इस आर्टिकल में यही बात करेंगे की पैन कार्ड स्टेट्स कैसे चेक करे ऑनलाइन (How To Check Pan Card Status Online ) तो चलिए शुरू करते है |
जैसा की हम सभी जानते है की भारत में पैन कार्ड जारी करने वाली दो कंपनिया है जिसमे दोनों की सर्विस अच्छी है,अभी के लिए हम दोनों कंपनियों के पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक कर सकते है,सबसे पहले हम देखते है यु टी आई (UTI PAN CARD STATUS CHECK ONLINE) पैन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करते है.
How To Check Uti Pan Card Status Online (uti पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे )
Uti Pan Card Status करने के लिए हमें कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे :-
- हमें Uti की ऑफिशियल साईट पर जाना है उसका लिंक यंहा है यंहा क्लिक करे
- अब आपके सामने एक Uti Pan Card Status एक फॉर्म ओपन होगा जैसा की नीचे दिखाया गया है .
- सबसे पहले आपको इस फॉर्म में आपका एप्लीकेशन नंबर भरना है जो आपके पैन कार्ड रशीद में होगा.
- अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर भरना है ( यह आप्शन सिर्फ उनके लिए है जिन्होंने पैन कार्ड में करेक्शन कराया है नए आवेदन पैन कार्ड के लिए नहीं है )
- अब आपको अपना डेट ऑफ़ बिर्थ (DATE OF BIRTH ) भरना है .
- अब आपको सामने वाले ब्लैक बॉक्स में एक कोड होता है उसके चौथे स्टेप में भरना है और सबमिट कर देना है जिससे की आपके पैन कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी बिना किसी देरी के .
तो दोस्तों यंहा पर हम यह अच्छी तरह से समझ चुके है की आप अपने UTI PAN CARD STATUS ONLINE कैसे चेक कर सकते है और साथ में हमने आपकी सुविधा के लिए UTI का डायरेक्ट लिंक भी लगा दिया है,तो चलिए अब NSDL PAN CARD STATUS ONLINE कैसे चेक करते है उसके बारे में बात करते है बिना किसी देरी किये .
How To Check NSDL Pan Card Status Online (NSDL पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे )
NSDL Pan Card Status चेक करने के लिए आपको फिर से वही सारे स्टेप फॉलो करने होंगे तो चलिए शुरू करते है .
- सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है उसका लिंक यंहा है >यंहा क्लिक करे
- लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक पैन कार्ड स्टेट्स चेक करने का फॉर्म मिलेगा जैसा की नीचे दिखया गया है.
आप उपर दिए हुए इमेज में देख सकते है की आपसे क्या जानकारी मांगी जा रही है NSDL PAN STATUS CHECK करने के लिए अगर आपको अभी भी समझ नही आ रहा है तो हम आपको सरल बनाने का प्रयास कर रहे है .
- सबसे पहले आपको नंबर एक वाले पर क्लिक करके PAN-NEW/CHANGE वाले पर क्लिक करना है जो की अनिवार्य है क्योंकि इसके बिना आप अपना पैन कार्ड स्टेटस ( PAN CARD STATUS ) नहीं चेक कर सकते है.
- अब आपको अगले खाली बॉक्स में अपनी पैन कार्ड आवेदन की रशीद संख्या (ACKNOWLEDGEMENT NUMBER) डालना है.
- अब आपको सबसे अंतिम के खाली बॉक्स में सिक्यूरिटी कोड या कैप्चा कोड डालना है और सबमिट कर देना है.
बधाई हो आपका पैन कार्ड स्टेटस अब आपके सामने है,जिससे की आप यह बहुत ही आसानी से जान सकते है की अपना पैन कार्ड अभी किस प्रक्रिया से गुजर रहा है.
दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा और आप हमसे किस तरह की जानकारी चाहते है या फिर कोई विचार हमसे साझा करना चाहते है तो जरूर करें हम आपका खुले दिल से स्वागत करते है.