FAQ FULL FORM IN HINDI| FAQ का फूल फॉर्म क्या है ? इसी तरह के सवाल हमारे कुछ प्रिय बन्धु इन्टरनेट पर खोजा करते हैं लेकिन उनको FAQ FULL FORM के बारे में उचित जानकरी नहीं मिल पति है इसलिए हम आज की पोस्ट में FAQ FULL FORM के बारे में सभी तथ्य को लेने वाले है जिससे की आपको उचित जानकारी हमारे यंहा से प्राप्त हो जाये |
इसे भी पढ़िए :-EPFO क्या है ? Epfo Recruitment,Epfo Full form,Results,www.epfindia.gov.in Full Informetion 2021
FAQ क्या है ? WHAT IS F-A-Q?
आपने बहुत से सर्विस देने वाली कम्पनी या कोई संस्था अपने होम पेज में या सर्विस पेज पर कुछ सामान्य पूछे जाने प्रश्नों के उत्तर पहले ही एक लिस्ट के तौर पर दे दिए होते है जिससे की होता ये है की आपको जो कुछ समय प्रश्न करना होता है सामने वाले कम्पनी से उसका उत्तर पहले से वंहा पर दिया होता हैं| इस प्रक्रिया में होता ही की दोनों तरफ के लोगों का समय बच जाता है |
FAQ FULL FORM IN HINDI
FAQ का फूल फॉर्म Frequently Asked Question होता है । इसे हिंदी में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न कहते है । यह किसी भी प्रोडक्ट्स या टॉपिक से जुड़े प्रश्नों का एक सेट होता है जिसे लोग अक्सर पूछते हैं । FAQ शब्द textual media की देन है
यह भी पढ़िए :-What Is Ews Certificate & Full Form 2020 Updated ? EVS प्रमाण पत्र क्या हैं ?
Frequently Asked Questions की लिस्ट क्यों बनाए जाते हैं ?
जैसा की हम उपर ही बता चुके हैं की FAQ FULL FORM का उपयोग किसी कम्पनी ,वेबसाइट या संस्था द्वारा समान्तया: पूछे जाने प्रश्नों के उत्तर का एक प्रारूप होते है,जिसमे उस वास्तु के बारे में कर्मवार जानकारी होती हैं जिसका प्रयोग वह साईट अपने यूजर को यह बताने के लिए करती है,की अगर आपका भी कोई प्रश्न इसमें से सम्बंधित है तो आप यंहा से बहुत ही आसानी से अपना उत्तर प्राप्त कर सकते हैं |
वर्तमान समय में ज्यादातर Hardware products के साथ एक guide book भी मिलती है जिसमें उस प्रोडक्ट से जुड़े ढेरों प्रश्नों का सिलसिलेवार उत्तर दिया गया होता है । यह इसलिए ताकि प्रोडक्ट या सर्विस का इस्तेमाल कर रहे लोगों के मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न या संशय न रहे ।
इसे भी पढ़िए :-Rsvp Full Form In Hindi RSVP meaning in hindi 2021-आर एस वी पी फुल फॉर्म हिंदी में
जैसे कि अगर आप flipkart की वेबसाइट पर जाएं तो वहां आपको एक Supercoin Plus zone मिलेगा जहां Flipkart द्वारा दिए जा रहे supercoins , उनके use , validity इत्यादि से जुड़े प्रश्न FAQs लिस्ट किए गए हैं जिसको पढ़ने के बाद आपके मन में अतिरिक्त कोई प्रश्न नहीं बचेगा ।
FAQ के प्रश्न कंहा से मिलते हैं ?
FAQ FULL FORM IN HINDI के इस पोस्ट में हम आपको इससे जुडी सभी जानकारी देने कर प्रयास कर रहे हैं अब हम बात करते हैं की FAQ FULL FORM IN HINDI के लिए साईट या कोई संस्था इस लिस्ट को कैसे बनाते हैं ? तो आपको हम बता दें की यह सब प्रश्न साईट या संस्था द्वारा लोगो से उनके फीडबैक लिए जाते हैं जिनका एक जगह पर एत्रित करके उनमें से मुख्य प्रश्नों का चयन करते है और उनको FAQ FULL FORM IN HINDI में प्रयोग करते है |
सामान्य तौर पर हम यह कह सकते हैं की यह सब सवाल हमारे आपके जैसे ही किसी के फीडबैक का उत्तर होता है जो कम्पनी को लगता है की यह बहुत लोगो क प्रश्न होगा इसलिए उसका प्रयोग FAQ FULL FORM IN HINDI में किया जाता हैं |
इसे भी पढ़िए :-
- EPFO क्या है ? Epfo Recruitment,Epfo Full form,Results Full Informetion 2020
- Rsvp Full Form In Hindi 2020-आर एस वी पी फुल फॉर्म हिंदी में पूरी जानकारी
- Aarogya Setu App आरोग्य सेतु एप्लीकेशन क्या है ? 2020 Update
- What Is Pfms In Hindi Full Good Information 2020 ? पी ऍफ़ ऍम एस क्या है जानिए पूरी बात
- UP JANSUNWAI PORTAL FULL INFORMETION IN HINDI 2020 HOW TO COMPLAINT ON IGRS