Ayushman Bharat Yojana List - आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020

Ayushman Bharat Yojana List – आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020

Ayushman Bharat Yojana List 2020 -आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST Updated,आयुष्मान कार्ड योजना ,आयुष्मान कार्ड में अपना नाम कैसे देखे ? आज हम इस लेख में इन सभी सवालों के उत्तर बहुत ही सरल भाषा में समझेंगे की आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में है की नहीं आप इस योजना के योग्य हैं की नहीं अगर हैं, तो आपके पास क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए इसको बनवाने के लिए,तो चलिए शुरू करते है, और जानते है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) की सारी बातें |

Ayushman Bharat Yojana List – आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची

Table of Contents

आयुष्मान भारत योजना क्या है ? What Is Ayushman Bharat Yojana ?

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में से एक है,यह योजना गरीब लोगो के स्वास्थ्य को लेकर बनाई गई है इसमें भारत सरकार आयुष्मान भारत योजना (ABY) या PM-JAY के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवार के करीब 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर दिया जा रहा है,इस योजना में जिस भी परिवार के मुखिया का नाम है उस परिवार का प्रत्येक व्यक्ति 5 लाख बीमा का लाभ मिलेगा |इसमें किसी भी प्रकार का कोई उम्र का बंधन नहीं है,आप इसमें किसी भी उम्र में अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित कर सकते है|

यह भी पढ़िए :-आरोग्य सेतु एप्लीकेशन क्या है और इसका प्रयोग कैसे करतें है ?

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की क्या आवश्यकता थी ? What was the need of Ayushman Bharat Jan Arogya Yojana?

भारत में इस तरह की जरुरत बहुत ज्यादा है अभी के लिए क्योंकि अभी हमारा देश एक विकाश शील देश है जन्हा पर विकास के साथ में समस्या भी पनप रही है अब वह समस्या चाहे किसी बीमारी का रूप ही क्यों न हों,मान लेतें है की अगर छोटी बीमारी हुई तो एक गरीब आदमी उसका इलाज करवा लेता है लेकिन अगर बड़ी बीमारी हुई तो क्या होगा ! इसलिए जरुरी थी |

See also  मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ? 2021

आयुष्मान जन आरोग्य योजना (AAYUSHMAN JAN AAROGYA YOJANA )का होना जो आज के समय में बहुत से लोगों के काम आ रही है और बड़ी से बड़ी बीमारी को ख़त्म करने में साथ दे रही है एक दोस्त की तरह |आज आयुष्मान भारत योजना (ABY) के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवार के करीब 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर दिया जा रहा है |

vleupdate.com
स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3: 135 करोड़ के पार पहुंची ‘स्त्री-2’, जानें तीन दिनों का कलेक्शन

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कब हुई थी ? When was the Ayushman Bharat scheme started ?

आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आरम्भ किया था। जबकि अंत्योदय के स्वप्नद्रष्टा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मतिथि 25 सितंबर 2018 से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ही इस योजना को पूरे देश में लागू कर दिया गया है।

आयुष्मान भारत योजना में कौन कौन सी बीमारियाँ शामिल हैं ? Which diseases are included in Ayushman Bharat scheme?

आयुष्मान भारत जन अयोग्य योजना में लगभग उन सभी छोटी बड़ी बिमारियों को कवर किया गया है जिसमे की खर्च बहुत ज्यादा है,आयुष्मान भारत योजना में आपको प्रति व्यक्ति 5 लाख का कैशलेश बिमा दिया जाता है जिसका उपयोग आप किसी भी आयुष्मान भारत योजना के सूचीबद्ध अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते है फिर चाहे वह निजी अस्पताल हो या सरकारी हम यंहा पर सभी बिमारियों के बारे में नहीं बता सकते है लेकिन एक छोटी सी लिस्ट जरुर दे रहें हैं |

इस योजना में लगभग सभी बीमारियों को कवर किया गया है। योजना में 1350 से ज्यादा बीमारियों के इलाज की सुविधा है।

योजना के तहत कार्डियोलॉजी, कैंसर केयर, न्यूरोसर्जरी और निओनेटल जैसी बड़ी बीमारियों को शामिल किया गया है।

आयुष्मान भारत योजना (ABY) या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की लिस्ट  में अपना नाम कैसे देखें ?How to see your name in the list of Ayushman Bharat Yojana (ABY) or Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana?

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम है या नहीं इस बात को जानने का इच्छुक रहता है,तो हम आपको बता दे की आयुष्मान भारत योजना में उन्ही लोगो के नाम शामिल किये गए थे जिनका नाम 2011 के आर्थिक जनगणना के समय गरीबी रेखा में किया गया था| इसका मतलब यह है की की अगर आपका परिवार 2011 में गरीब था |तो आपके परिवार का नाम भारत जन आरोग्य योजना में होना चाहिए,लेकिन अभी भी इसकी पुष्टि करना बहुत जरुरी है|इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की पात्रता (AYUSHMAN BHARAT YOJANA LIST 2020 )लिस्ट चेक करनी होगी |

See also  Biodata Format For Marriage 2022 | शादी के लिए बायोडाटा कैसे बनायें ?
भारत में लॉन्च हुए Acer Chromebook Plus 14 और Chromebook Plus 15: कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
भारत में लॉन्च हुए Acer Chromebook Plus 14 और Chromebook Plus 15: कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

आयुष्मान भारत योजना में आपका नाम है या नहीं इसके लिए आप PMJAY के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे और चेक करेंगे ,नीचे देखिये कैसे ?

1.सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | डायरेक्ट लिंक यंहा है [su_button url=”https://www.pmjay.gov.in/” target=”blank”]आयुष्मान लिंक [/su_button]

Ayushman Bharat Yojana List - आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020
आयुष्मान भारत योजना की पूरी जानकारी हिंदी में |AYUSHMAN BHARAT YOJNA HINDI ME

  2.अब आपको जो उपर दायें हाथ में AM i Eligible बटन है उसपर क्लिक करना है |

Ayushman Bharat Yojana List - आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020
आयुष्मान जन आरोग्य के लिए मै योग्य हूँ या नही |

3.जब आप आई एम् एजिबल वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो आप न्यू टैब में चले जायेंगे जैसा नीचे दिखाया गया है |

Ayushman Bharat Yojana List - आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020
जन आरोग्य योजना के लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें |how to search own name in list of jan aarogya yojna

4.अब आपको अपने मोबाइल नंबर को मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में डालना है | और फिर काप्त्चा भरना है और जेनरेट ओ टी पी पर क्लिक करना है |

गूगल पिक्सल: कम यूज़र्स और ज्यादा इनोवेशन 2024
गूगल पिक्सल: कम यूज़र्स और ज्यादा इनोवेशन 2024
Ayushman Bharat Yojana List - आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020

5.अब आपने जो नंबर डाला है उसपे एक पासवर्ड आएगा उसको डालकर आपको डालकर सबमिट कर देना है |अब आपके सामने सर्च का आप्शन दिखाई देने लगेगा|

6.अब आपको पहले उसमे अपना स्टेट मतलब राज्य चुनना है, उसके बाद आप किस तरीके से अपना नाम जन आरोग्य योजना में खोजना चाहते है,उसको चुनना है |

Ayushman Bharat Yojana List - आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020
आयुष्मान जन आरोग्य योजना में नाम से कैसे देखे |
  • सबसे पहले अपना राज्य चुनिए |
  • उसके बाद आप किस तरह से खोजना चाह रहें है,वह चुनिए (राशन कार्ड का विकल्प सही से कार्य नहीं करेगा साथ में मोबाइल नंबर वाला भी वजह ये है की 2011 में राशन कार्ड की कोई ऑनलाइन संख्या निर्धारित नहीं थी | और मोबाइल नंबर वाला इसलिए की उस समय में बहुत ही कम लोगो के पास मोबाइल होता था |)
  • उसके बाद आपको अपना नाम डालना है |
  • पिता का नाम डालना है |
  • माता का नाम डालना है |
  • अपना लिंग चुनना है |
  • उम्र डालना है |
  • शहरी हो या ग्रामीण ये चुनना है |
  • अपना डिस्ट्रिक्ट मतलब जिला चुनना है |
  • गाँव या शहर का नाम डालना है |
  • अंत में पिन कोड डालना है और खोजें/सर्च के बटन पर क्लिक करना है |

अब आपके सामने आयुष्मान भारत योजना (ABY (Ayushman bharat yojana)में आपने जो डिटेल्स डाली है उन सभी लोगों के नाम आ जायेंगे अगर वह इस आयुष्मान भारत योजना (Ayushman bharat yojana)के योग्य होंगे तो |नहीं फिर रिजल्ट नॉट फाउंड का एरर आ जायेगा |

See also  Live Kerala Lottery Result Chart Daily Update 2023
Ayushman Bharat Yojana List - आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020

Ayushman bharat yojana me apna naam kaise dekhe ?

7.आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के सबसे अंत में आपको फैमली डिटेल्स पर क्लिक करना है जिससे की आपके परिवार के कितने लोग शामिल है,जिनको आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभ मिलने वाला है |

फिल्म निर्माण की कला में महारत हासिल करना: फिल्म कैसे बनाई जाती है (Mastering the Art of Filmmaking: How To Make A Film)
फिल्म निर्माण की कला में महारत हासिल करना: फिल्म कैसे बनाई जाती है (Mastering the Art of Filmmaking: How To Make A Film)
Ayushman Bharat Yojana List - आयुष्मान भारत योजना लाभार्थी सूची |AYUSHMAN BHARAT-JAN AROGYA LIST New Updated 2020
आयुष्मान भारत योजना में कितने लोगों का नाम है ऐसे देखें | Ayushman Bharat Yojana ki list me kou koun hai ?

आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में आपका नाम है तो क्या करें ? What to do if your name is in the list of Ayushman Bharat Scheme/Ayushman Bharat Yojana ?

आयुष्मान भारत योजना ( Ayushman bharat yojana )का आयुष्मान जन आरोग्य की लिस्ट में आपका नाम है तो आप सबसे पहले उसमे HHD NUMBER को नोट करलें और उस नंबर को लेकर सीधे अपने गाँव के या शहर के COMON SERVISE CENTER पर जाएँ और अपना HHD Number दीजिये जिससे की वह आपका आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) का गोल्डन कार्ड बना सके |

आयुष्मान भारत योजना का जन आरोग्य गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए क्क्य क्या दस्तावेज लगेंगे ? What documents will be required to get Jan Arogya Golden Card of Ayushman Bharat Scheme /Ayushman Bharat yojana?

जब आपको पता चल गया है की आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में है तो आपको उसको तुरंत बनवा लीजिये,लेकिन आप सोच रहे होंगे की आपको प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे तो चाहिए हम आपको बता रहे हैं की आपको किस किस दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी.

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिवार रजिस्टर नक़ल
  • निवास प्रमाण पत्र
  • प्रधानमंत्री लैटर

अगर आपके पास इन्मसे कुछ भी प्रमाण है तो बहुत ही आराम से आप अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं |

आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?How to register online for Ayushman Bharat Scheme?

आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojana registration online / Ayushman Bharat yojana Online Apply) के लिए अभी कोई भी नए कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए है इसलिए आप लोग कभी भी किसी व्यक्ति के झांसे में न आयें की वह आपका आयुष्मान भारत योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा देगा और आपका नाम नए लिस्ट में आ जायेगा| अगर कोई आपसे कह रहा है की नए आवेदन हो रहें है तो सबसे पहले आप अपने यंहा आशा से पता कीजिये उसके बाद अगर वह व्यक्ति फर्जी पाया जाता है तो आप उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दीजिये |

हमारी राय आयुष्मान भारत योजना पर :-

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई बहुत ही अच्छी स्वास्थ्य योजना है जिससे की भारत का व्यक्ति अपना इलाज करवा सकता है| इसलिए हम इस आयुष्मान भारत योजना की सराहना करतें है.AAYUSHMAN BHARAT YOJANA बहुत ही बढ़िया है आज के समय में लोगों के लिए |

हिंडनबर्ग के नए आरोपों से उठे सवाल: अदानी समूह की जांच और सेबी की भूमिका पर बढ़ता दबाव
हिंडनबर्ग के नए आरोपों से उठे सवाल: अदानी समूह की जांच और सेबी की भूमिका पर बढ़ता दबाव

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें……आपका धन्यवाद

यह भी जरुर पढ़िए :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top